अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग में रविवार काे दाे मैच खेला गया। पहला मैच डायमंड क्रिकेट क्लब बनाम अब्दुल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्लब ने 184 रन बनाए। जिसमें पवन 78 असद खान 34 रन बनाए। अब्दुल क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजय और गगन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अब्दुल क्रिकेट क्लब 176 ही बना सकी।
जिसमें किशन ने 91। रन बनाए। प्रिंस, अनंत 2-2 विकेट लिए। दूसरा मैच प्रिंस क्रिकेट क्लब बनाम आदर्श क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। प्रिंस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। इसमें सचिन ने 48,यश ने 40 रन बनाए। आदर्श क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धनंजय, हीरा, शिवम ने दो-दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 94 रन पर सिमट गई। आदर्श क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हीरा ने 27, शिवम ने 24 रन बनाए। प्रिंस क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 5 विकेट लिया। यश ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन और प्रिंस को दिया गया। निर्णायक की भूमिका सुरेश सिंह, रामनारायण, रितिक कुमार, माे.सुल्तान ने निभाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.