वन विभाग कार्यालय परिसर में जंगली जानवरों से प्रभावित 4 ग्रामीणों के बीच 50 हजार रु मुआवजा राशि का वितरण किया गया। विदित हो कि गत दिनों जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था। गरीब किसानों की फसल एवं मकानों क्षतिग्रस्त किया गया था। जिसे लेकर वन विभाग, कोलेबिरा के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों के बीच क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण किया गया।
कोलेबिरा वन विभाग कार्यालय परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, टूटीकेल पंचायत समिति सदस्य ग्रेस जोजो के द्वारा संयुक्त रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया गया। प्रभावित किसान डोमटोली घासीलारी निवासी इंलिस केरकेटा को 13200 रु, डुरीलारी निवासी अमरुस केरकेटा को 13200 रु, घासीलारी निवासी मोनिका टोपनो को 11600 रु एवं सरोज जोजो को 12400 रु मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। वनरक्षी प्रदीप कुल्लू, नकुल सहित वन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.