न्यूरो चिकित्सा का भी शुभारंभ किया गया:सांई नर्सिंग होम में न्यूरो चिकित्सा का शुभारंभ

लोहरदगा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित चेकनाका के समीप, सांई नर्सिंग होम में आई यूनिट के साथ-साथ न्यूरो चिकित्सा का भी शुभारंभ किया गया। साईं नर्सिंग होम के प्रोपराइटर आशीष कुमार सिंह, पिन्टू सिंह ने कहा कि न्यूरो यूनिट में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार, न्यूरो चिकित्सा और शिशु रोग विशेषज्ञ, जबकि आई यूनिट में प्रसिद्ध डॉक्टर पूजा कुमारी आई स्पेशलिस्ट, डॉक्टर विवेक कुमार आई सर्जन, डॉक्टर विशाल कुमार आई सर्जन, डॉक्टर लखन राठी आई सर्जन, डॉक्टर सुशील कुमार जेनरल सर्जन, डॉ. शंकेश कुमार सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ मुकुल कुमार चाइल्ड स्पेशलिस्ट सह जेनरल फिजीशियन, डॉक्टर एसके गुप्ता चाइल्ड स्पेशलिस्ट सह जेनरल फिजीशियन, डॉक्टर अंशु सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ पटना शामिल हैं।

आई यूनिट में झारखंड एवं बंगाल एवं पूणे के नामचीन डॉक्टरों की टीम के जरिए अत्याधुनिक तकनीक से आंखों के रोगों की जांच, इलाज किया जाएगा। साथ ही बिना चीर-फाड़ के फेको सिस्टम के द्वारा मोतियाबिंद जैसे मरीजों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण भी किया जाता है। प्रोपराइटर ने बताया कि इस आई यूनिट में गरीब से गरीब एवं असमर्थ लोग भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज करा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...