जिले में पिछले तीन दिन पूर्व खखपरता गांव के झालो टोंगरी खेत में अज्ञात युवती की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना के विरोध में सामाजिक विचार मंच ने गुरुवार देर शाम पुरानी नगरपालिका से लेकर सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां व बैनर पकड़ रखे थे। जिस पर लिखा था मुझे न्याय चाहिए। हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र हो, महिलाओं को न्याय देना होगा, महिलाओं पर जुल्म, अत्याचार बंद करो सहित अन्य नारे लगाए। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। राज्य में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार को रोका जाए, पुलिस को अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करते हुए इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना चाहिए।
मौके पर वार्ड पार्षद कमला देवी एवं अविनाश कौर ने कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को अविलंब इस पर कार्रवाई करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। वार्ड पार्षद सुगो देवी ने कहा कि आज महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह, संदीप भगत, सागर वर्मा, पंकज टोप्पो, वार्ड पार्षद अविनाश कौर, सुगो देवी, कमला देवी, सत्येंद्र शर्मा, चंदन सिंह, रंजन सिंह, राजू यादव, संतोष केरकेटा, बरज सिंह, विनोद सिंह, मनोज गुप्ता, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, एन कुजूर, अमृता कौर, पिंकी देवी, ललिता उरांव, सुमन साहू, प्रीति कुमारी, डोली कुमारी, प्रिया कुमारी, भीम तिर्की, मोहम्मद बबलू, संतोष गुप्ता, कुलदीप उरांव, रोहित कुमार, कमलेश कुमार, शंकर साहू, कुलदीप उरांव, फुलकेस्वर उरांव, पवन गुप्ता, राजकुमार यादव, अजय मिंज, प्रदीप कुजुर, जयचंद कुजुर, संजय कुजुर, उदय दत्ता, धर्मेंद्र भगत, सुमित विश्वकर्मा, दीपू सिंह, विक्रम कुमार, सुमन कुमार, विमलकांत सिंह, सोहन साहू, गुड्डू गुप्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.