अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयाेजित क्रिकेट लीग में मंगलवार काे दो मैच खेले गए। पहला मैच राजू क्रिकेट क्लब बनाम अंकित क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए राजू क्रिकेट क्लब ने 201 रन बनाया। जिसमें अनीस ने 67,हितेश 37,सौरभ ने 23 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए अंकित क्रिकेट क्लब ने 140 रन ही बना सकी। जिसमें अमित ने 34 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए राजू क्रिकेट टीम के रवि ने 3 नितेश ने दो विकेट लिया। दूसरा मैच प्रिंस क्रिकेट क्लब बनाम अब्दुल एकेडमी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए प्रिंस क्रिकेट क्लब ने 151 रन बनाए। जिसमें सचिन ने 34,यस 24 और हिमांशु ने 20 रन का योगदान दिया।
अब्दुल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यजीत,ओम और सानिब ने दो-दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए अब्दुल क्रिकेट एकेडमी ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें सानिब ने 43 और चंदन ने 37 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अनीश और सानिब को दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.