जिला योजना शाखा के एसएसए, एससीए एवं जायका से संबंधित संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार काे समाहरणालय में हुई। उपायुक्त आर रॉनीटा की अध्यक्षता में आयाेजित बैठक में विभाग द्वारा संचालित विकास याेजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने योजना शाखा से संबंधित संचालित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमण्डल, एनआरईपी एवं आरईओ विभाग के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। योजना के तहत जिले में वर्तमान में कितने कार्य संचालित है, कितने कार्यों की पूर्ण ली गई है एवं कितने कार्य लंबित है, जिसकी विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सभी संचालित एवं लंबित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराते हुए ससमय पूर्ण कराने कि दिशा में आवश्यक निर्देश दिये तथा योजनाओं से संबंधित भौतिक प्रतिवेदन समर्पित करने का की बात कही। इसके अलावे उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं कार्यपालक अभियंता आरईओ विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.