समाहरणालय स्थित झारनेट सभागार में टीडीएन, जेपीआईएससी और जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को बाल संरक्षण और जेंडर संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान शौभिक वसु कार्यक्रम प्रबंधन सनपाल द्वारा बाल संरक्षण के अर्थ और प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सुभरज्योति मुखर्जी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा बाल संरक्षण मुद्दों में लिंग संवेदनशीलता के संबंध में जानकारी दी गई।
जयदीप सेन गुप्ता टीडीएच के द्वारा सेमिनार के विषय वस्तु के बारे में बताया गया। वहीं वीरेंद्र कुमार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की विषय में प्रवेश कराई गई। पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण में एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम ने कहा कि बाल संरक्षण से संबंधित जागरूकता पंचायत एवं वार्ड तक पहुंचाने की जरूरत है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेजेबी सदस्य, सीडब्ल्यूसी सदस्य, तेजस्विनी परियोजना के पदाधिकारी, एलजीएसएस के सचिव, होप की मैनेजिंग ट्रस्टी, चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर, हुमाना के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.