शहीद तेलंगा खड़िया जयंती को लेकर तेलंगा खड़िया स्मृति समिति,खड़िया सहित्य समिति,आखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो की संयुक्त बैठक गुरूवार काे हुई। बैठक में खड़िया समाज के द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया की जयंती नौ फरवरी काे धूमधाम से मनाने के लिए निर्णय लिया गया।
बैठक में जयंती को लेकर खड़िया समिति ने सभी खड़िया समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि सभी कोई इस जयंती में शामिल हों। अपने खड़िया समुदाय को जागृत करें। शहीद की जयंती अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मनाया जाएगा। शहीद तेलंगा खड़िया के जन्मदिवस को खड़िया समाज ने इस साल बड़े ही से मनाने पर विचार किया। बैठक में कार्याें का बटवारा किया गया। साथ ही उन्हें काम पर भी ध्यान देने को कहा गया। बैठक की अध्यक्षता मतियस कुल्लू के द्वारा हुआ।
बैठक में आयोजन को लेकर कमेटी के सभी सदस्यों काे कार्य सौपा है। बैठक में कहा गया कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया जन्मोत्सव का आयोजन संयुक्त रूप से तेलंगा स्मारक समिति,खड़िया सहित्य समिति, अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलोओ और तेलंगा खड़िया विकास समिति के द्वारा किया जाएगा।
बैठक में आखिल भारतीय खड़िया महाडोकलोओ के अध्यक्ष पात्रिक कुलकांत,तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के अध्यक्ष मतियस कुल्लू,लिबनुस टेटे,रजत टेटे,खड़िया सहित्य समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल किड़ो,मीडिया प्रभारी ब्रीसियुस सोरेंग,शशि सोरेंग,विवेक केरकेट्टा,तेलंगा विकास समिति के अध्यक्ष सुमन कुल्लू ,सचिव दयाल केरकेट्टा,इसिदोर केरकेट्टा,सलाहकार नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू सहित खड़िया समुदाय के काफी लाेग माैजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.