9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट में लॉकडाउन के नियम तोड़कर धक्कामुक्की करने और अभद्र व्यवहार के आरोप में 9 पत्रकारों को इंडिगो ने 15 दिन के लिए बैन कर दिया है। इनमें कई चैनलों के रिपोर्टर और कैमरामैन शामिल हैं। इसी फ्लाइट में एक्ट्रेस कंगना रनोट भी यात्रा कर रही थीं। उनकी तस्वीरें खींचने और फ्लाइट में उनका रिएक्शन लेने के चक्कर में कई पत्रकारों ने धक्कामुक्की की थी।
कंगना उस वक्त सुर्खियों में थीं क्योंकि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के साथ उनकी जुबानी जंग चल रही थी। इसी दिन बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस को बीएमसी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।
डीजीसीए ने भी तलब की थी रिपोर्ट
9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई आई इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 6E-264 में मीडियाकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला सामने आया था। इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। इसी रिपोर्ट के बाद पत्रकारों पर कार्रवाई हुई है।
डीजीसीए ने इसे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बताया है। नियम के अनुसार प्लेन में किसी तरह की वीडियो शूटिंग प्रतिबंधित है।
वायरल हुआ था प्लेन के अंदर का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उसमें मीडियाकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते हुए एक्ट्रेस कंगना के पास जाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ ने मास्क भी नहीं लगाया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि कइयों ने उनके पास जाने का प्रयास भी किया। इस वजह से कुछ देर एक लिए प्लेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। यही नहीं एक्ट्रेस के उतरने के वीडियो कैमरे में कैद करने के चक्कर में भी प्लेन में अफरातफरी बनी रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.