सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इंद्राणी मुखर्जी को शुक्रवार शाम को भायखला महिला जेल से रिहा कर दिया गया। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी पिछले साढ़े 6 साल से जेल की सलाखों के पीछे कैद थीं। जेल से रिहा होने के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, अभी घर जा रही हूं, आगे की कोई योजना नहीं है, अभी तो सिर्फ घर जाना है।"
इससे पहले लोअर, बॉम्बे हाईकोर्ट से इंद्राणी की 7 जमानत अर्जी खारिज हो चुकी थी। बुधवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने माना कि शीना बोरा की हत्या की जांच लंबी चलेगी, इसलिए लंबे समय तक इंद्राणी को जेल में नहीं रखा जा सकता है।
रिहाई के लिए इंद्राणी की ओर से 2 लाख रुपए का बांड विशेष सीबीआई अदालत में जमा करवाया गया है। हालांकि इंद्राणी को अदालत द्वारा लगाई गई उन शर्तों को भी मानना होगा, जिसमें कहा गया है कि वे बिना स्थानीय पुलिस को बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकती हैं।
आज जेल से बाहर निकली इंद्राणी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। पेशी के दौरान मायूस नजर आने वाली इंद्राणी आज कॉन्फिडेंट नजर आईं और बाहर निकलने के दौरान मीडिया के कैमरों को देख हाथ हिलाया। जेल से बाहर आते वक्त इंद्राणी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।
इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तारी के बाद से मुंबई के भायखला महिला जेल में बंद थीं। इंद्राणी मुखर्जी की ओर से अदालत में वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए थे। रोहतगी ने कहा कि मुकदमे में सुनवाई जल्द पूरी नहीं होने वाली है, क्योंकि इसमें अभी बड़ी संख्या में गवाहों का परीक्षण किया जाना बाकी है।
इंद्राणी ने बेटी के जिंदा होने का दावा किया था
मुंबई में 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड में आज से पांच महीने पहले एक बड़ा टर्न तब आया, जब इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है। इंद्राणी का दावा है कि जेल में बंद एक साथी महिला कैदी ने शीना से कश्मीर में मुलाकात की है। इंद्राणी ने CBI डायरेक्टर को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने अपील की है कि शीना बोरा को कश्मीर में तलाश किया जाए। केस की जांच CBI ही कर रही है। इंद्राणी पर अपनी बेटी की कार में गला दबाकर हत्या करने और उसके शव को जमीन में गाड़ने का आरोप है।
CBI शीना बोरा केस क्लोज करना चाहती है
CBI ने शीना बोरा मर्डर केस में जांच बंद करने का फैसला किया है। पिछले दिनों CBI ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट में कहा था कि 2012 में हुए इस मर्डर को लेकर उसकी जांच पूरी हो गई है। CBI ने इस मामले में तीन चार्जशीट और दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की हैं। इनमें इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्यामवर राय, पूर्व पति संजीव खन्ना व पीटर मुखर्जी को आरोपी बनाया गया है।
क्या है शीना बोरा हत्याकांड?
6 तारीखों में खुला शीना की हत्या का राज
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.