महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आज महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की आज छत्रपति संभाजीनगर शहर में रैली करने जा रही है। वहीं, दूसरी ओर शिंदे गुट की भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना शहर में सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। ऐसे में छत्रपति संभाजीनगर में सियासी हलचल शुरू होते नजर आ रही है।
कानून और व्यवस्था को लेकर एमवीए की रैली
फरवरी में छत्रपति संभाजीनगर का नाम बदलने के बाद से ही शहर में तनाव बहुत अधिक है और माना जाता है कि इसी के चलते बुधवार और गुरुवार की रात सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर ही एमवीए जनसभा कर महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने जा रही है।
सावरकर के अपमान पर बीजेपी-शिवसेना की रैली
वहीं, कांग्रेस पार्टी और पूर्व सांसद राहुल गांधी लगातार वीर सावरकर पर हमला करते रहे हैं। राहुल गांधी ने हाल ही सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद कहा था कि वह गांधी हैं सावरकर नहीं कि माफी मांग लें। उनके इस
बयान का बीजेपी या उसकी विचारधारा से संबंध रखने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया था। इसी को लेकर बीजेपी-शिवसेना संभाजीनगर में ‘सावरकर गौरव यात्रा’निकाल रहे हैं।
उद्धव ठाकरे के साथ अजीत पवार और नाना पटोले भी रैली में शामिल
एमवीए रैली रविवार शाम को मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
संबोधित करेंगे। एक वीडियो में शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली के लिए शांति से इकट्ठा होने के लिए कहा है।
शहर की तीनों विधानसभा सीटों को कवर करेगी भाजपा की यात्रा
वीर सावरकर के सम्मान में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उनके खिलाफ किए जा हमलों के विरोध में बीजेपी यह मार्च निकाल रही है। भाजपा की यात्रा (वीर सावरकर) के नाम पर बने चौक से शुरू होकर अहिल्याबाई
होल्कर चौक पर समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा शहर के सभी तीन विधानसभा सीटों को कवर करेगी।
दोनों कार्यक्रमों के लि 300 पुलिसकर्मियों की टीम लगी
संभाजीनगर के पुलिस उपायुक्त दीपक गिर्हे ने बताया कि एमवीए रैली और भाजपा यात्रा के मार्ग और स्थान अलग-अलग हैं। दोनों कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लगभग 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस टीम पहले से ही कार्यक्रम स्थलों पर तैनात कर दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.