पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पुणे में जारी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला पेट पालने के लिए सड़कों पर करतब दिखाती नजर आईं। बताया जा रहा है कि महिला बॉलीवुड में सह-कलाकार रही हैं। उन्होंने 'सीता और गीता', 'शेरनी' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनके करतब दिखाने का वीडियो किसी ने मोबाइल से शूट करने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
मजबूरी में सड़कों पर दिखा रही हैं करतब
महिला की पहचान 85 वर्षीय शांताबाई पवार के रूप में हुई है। ये शहर के हड़पसर इलाके में एक झोपड़पट्टी में रहती हैं। शांताबाई ने बताया कि उनके घर के हाल ठीक नहीं हैं। लॉकडाउन होने के कारण कोई काम भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह सड़कों पर करतब दिखाकर अपना पेट पालने को मजबूर हैं।
मदद के लिए आगे आये अभिनेता रितेश देशमुख
शांताबाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अभिनेता रितेश देशमुख उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने ट्विटर पर संदेश जारी कर मदद का वादा किया। अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा है, "कृपया क्या कोई मुझे इनकी कांटेक्ट डिटेल दे सकता है।" अभिनेता ने एक और ट्वीट कर लिखा, "आपका शुक्रिया, हमने इस अज्जी मां से संपर्क किया है।"
अभिनेता रितेश देशमुख का ट्वीट ...
Thank you so much -we have connected with this inspiring warrior Aaji Maa - incredible story. https://t.co/RuCfoZIi7M
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020
पुणे पुलिस कमिश्नर ने भी हुनर को सलाम किया
जो वीडियो सामने आया है, उसमें शांताबाई लकड़ी की दो स्टिक के सहारे करतब दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुणे पुलिस के कमिश्नर के वेंकटेश ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है,"हुनर की कोई सीमा नहीं होती।"
पुणे पुलिस कमिश्नर का ट्वीट...
Talent has no boundaries. @Venkatesham_IPS pic.twitter.com/qPHb6hnJY2
— CP Pune City (@CPPuneCity) July 23, 2020
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.