द बर्निंग ट्रक:पुणे में चलते हुए ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

पुणे3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आग लगने के बाद भी ट्रक कुछ दूर तक सड़क पर दौड़ता रहा। - Dainik Bhaskar
आग लगने के बाद भी ट्रक कुछ दूर तक सड़क पर दौड़ता रहा।

पुणे के चांदनी चौक इलाके में शनिवार शाम को अचानक एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद चलते ट्रक से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के बाद भी ट्रक कुछ देर तक सड़क पर दौड़ता रहा।

शनिवार शाम 5.30 पर हुई इस घटना के बाद वारजे ब्रिज पर तकरीबन एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। इस दौरान बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली।

इंजन में खराबी से लगी आग
इससे पहले कि पुणे महानगर पालिका के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची ट्रक का अगला हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक में इंजन में खराबी की वजह से यह आग लगी थी। चलते ट्रक से कूदने के कारण ड्राइवर को मामूली चोट आई है।