एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानी शनिवार को 11वां दिन है, ये यात्रा अभी आगर जिले में है। लंच ब्रेक के बाद यात्रा जैन मंदिर सुसनेर से चलकर सुसनेर होते हुए आज के अंतिम पड़ाव मंगेशपुरा चौराहा पर पहुंची। नाइट स्टे लालाखेड़ी गांव में है।
राहुल गांधी के साथ शनिवार को कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय सिंह और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी यात्रा में कदमताल की। यात्रा सुबह बस स्टॉप महुड़िया से शुरू हुई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव के भाई अजय यादव भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाई मजबूरी में बीजेपी में गए थे। हमारा परिवार कांग्रेस के साथ है। उन्होंने पूरा समय विधायक जयवर्धन सिंह के साथ बिताया। फोटोज भी खिंचवाए।
राहुल गांधी ने लंच ब्रेक के दौरान दोपहर करीब 2 बजे किसान कांग्रेस की बैठक ली। राहुल गांधी ने कैंप में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी बुलवाया।
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा- मध्यप्रदेश अब घोटाला प्रदेश के रूप के जाना जाने लगा है। कारम डैम फूटने की घटना इसी का प्रमाण है। कमलनाथ सरकार ने किसानों का 50 हजार तक का लोन माफ किया। अगले चरण 1 लाख रुपए तक के लोन माफ होने वाले थे, लेकिन उससे पहले हमारी सरकार गिरा दी गई। हनी ट्रैप, व्यापमं और ई-टेंडर घोटाले की जांच शुरू करने से लिप्त लोगों को घबराहट थी, इसलिए कमलनाथ सरकार गिराई।
पचौही ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान साबित कर दिया कि उनके लिए दल नहीं, देश ऊपर है। इससे पहले यात्रा में कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ढोल बजाते हुए चलते नजर आए। यात्रा में अंकली के पास टी ब्रेक के दौरान राहुल गांधी ने दिव्यांगों से मुलाकात की।
भाजपा सांसद के भाई यात्रा में पहुंचे
ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव के भाई अजय भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे। कहा भाई मजबूरी में बीजेपी में गए थे। हमारा परिवार कांग्रेस के साथ है। गौरतलब है कि केपी पहले ज्योतिरादित्य के करीबी थे और राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाकर उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराया। बाद में ज्योतिरादित्य भी बीजेपी में आ गए। उसके बाद से सांसद केपी यादव बीजेपी में उनके साथ भेदभाव होने के संकेत रह रहकर देते रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.