अलीराजपुर में बुधवार को बसंत पंचमी से पहले समर्पण दिवस उत्सव मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान में यह आयोजन किया गया। शिशु भारती, बालभारती, किशोर भारती,तरुण भारती व कन्या भारती के भैया-बहनों ने गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
वनवासी क्षेत्र में चलने वाले एकल शिक्षक विद्यालय के लिए भैया-बहनों ने माता सरस्वती के जन्मोत्सव को लेकर समर्पण राशि भेंट की। इस अवसर पर कन्या भारती की बहने पीले रंग की साड़ी पहने हुए थे। विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बलिराम बिल्लौरे ने पूजन-अर्चन किया। विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति राठौड़ ने किया, आभार रोशनी गुप्ता ने माना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.