गुरु शंकराचार्य की जयंती एकात्म पर्व के रूप में शुक्रवार को आलीराजपुर में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर के यादव वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, विशेष अतिथि प्रोफेसर अमित गडवाल और उद्योग विभाग से एसएल सोलंकी जिला प्रबंधक और रितेश मंडलोई सहायक प्रबंधक, मत्स्य विभाग से आरडी वर्मा फिशनरी इंस्पेक्टर और बद्री प्रसाद चौहान जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद उपस्थित रहे।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य वालंटियर छात्र ने मां सरस्वती और शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अमित गडवाल ने शंकराचार्य के जीवन और दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला। सोलंकी ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विस्तृत जानकारी दी।
वर्मा ने मछली पालन और योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक यादव ने शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला और कृषि संबधित जानकारी दी। विशेष सहयोग जगदीश रावत, मांगतिया तोमर, सरदार सिंह मांद्रिया सोलंकी, अभिषेक गहलोत और सभी सदस्य का रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कानपुर के मगन चौहान ने आभार माना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.