थाना क्षेत्र सोरवा के ग्राम कुंडवाट में सोमवार की रात एक मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक बसान पिता नान सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण घर में रखा अनाज व नगद मिलाकर करीब 3 लाख 75 हजार सहित लगभग 15 लाख से भी ऊपर का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना अलीराजपुर नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन ग्राम से अलीराजपुर 35 किलोमीटर की दूरी व मार्ग की स्थिति खराब होने से फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाया। इस कारण मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से मवेशियों को बचाया गया।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आसपास के मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन प्रशासन को छकतला क्षेत्र में भी फायर बिग्रेड व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि समय रहते हुए इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। छकतला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड होने से उमराली, सोंडवा, मथवाड़, बखतगढ़, फुलमाल क्षेत्र की जनता को राहत मिल सकती है और ऐसी घटनाओं के नुकसान से बचाया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.