आलीराजपुर व तहसील जोबट के समस्त न्यायालयों में शनिवार 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत को लेकर तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।
जिले के लिए कुल 11 खंडपीठों का गठन किया गया हैं। जिसमें जिला मुख्यालय पर 7 खंडपीठ व तहसील जोबट में 4 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिनमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक व सिविल प्रकृति के प्रकरण और प्री-लिटिगेशन के प्रकरण के निराकरण रखे जायेंगे।
लोक अदालत के लिए न्यायालय परिसर में नगर पालिका, विद्युत विभाग, बैंक आदि के काउंटर भी लगाए गए है। जिनके ओर से विद्युत, जलकर, सम्पत्तिकर, बैंक ऋण के प्रकरणों में प्रावधानित छूट प्रदान की जाएगी व लोक अदालत के माध्यम से निराकरण वाले प्रकरणों के पक्षकारों को फलदार वृक्ष के पौधे भेंट स्वरूप दिए जाएंगे।
ये एक सुअवसर है, जब पक्षकार गण अपने सभी आपराधिक व सिविल शमनीय प्रकरणों का आपसी समझौते से स्थाई व अंतिम निराकरण करवाकर लाभ उठा सकेंगे। लोक अदालत में समझौते के आधार पर प्रकरण को निराकृत करवाने पर वह अंतिम होकर विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है और जिसकी कोई अपील भी नहीं होती है।
समझौते के आधार पर निराकृत हुए प्रकरण के पक्षकारों के मध्य हमेशा के लिए आपसी सौहार्द्र वातावरण व भाईचारा बना रहता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.