लाड़ली लक्ष्मी दिवस के तहत जिले में बालिकाओं की विभिन्न खेल और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिलेभर की आंगनबाड़ियों और ब्लॉक स्तर पर बालिकाओं की खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों में बालिकाओं की कबड्डी, रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
साथ ही बालिकाओं की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को मैदानी अमले ने प्रोत्साहित करते हुए खेल गतिविधियों में बढ-चढकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
लाड़ली लक्ष्मी दिवस के तहत 8 मई को समस्त सीडीपीओ कार्यालयों पर बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया जाएगा। सुबह 8 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण प्रारंभ होगा। जिसमें सिकलसेल जांच के साथ, आयुष्मान भारत योजना कार्ड और हेल्थ आईडी बनाने का कार्य किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.