अवैध रूप से गुजरात ले जा रही शराब पर आंबुआ पुलिस मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख 45 हजार की 1032 लीटर शराब और 11 लाख रुपए की कीमत का एक आयसर जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना आंबुआ पुलिस को अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जाने की सूचना मिली। आंबुआ थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने कार्यवाही कर अपने नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहन की घेराबन्दी की। इस दौरान जोबट की ओर से आ रहे आयॅसर वाहन को ग्राम बोरझाड दरगाह के पास नाकाबंदी कर रोका गया। पुलिस के रोकने पर वाहन के चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिन्हें नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
अनुप पिता गोरधन बघेल भीलाला (30) निवासी तडवी फलिया कस्बा जोबट जिला अलीराजपुर व सुरेश पिता सोमला रावत भीलाला (24) निवासी ग्राम अखाड़ा स्कूल फलिया थाना बाग जिला धार को पकड़कर पूछताछ की गई। व्यक्तियों ने पूछताछ में आयशर वाहन में अवैध शराब भरी होना बताया। पुलिस टीम घटनास्थल से वाहन को थाने पर लेकर आई, जिसमें बड़ी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की अवैध शराब गुजरात में सप्लाई करने की योजना थी।
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
आबुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना आंबुआ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 68/2023, धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट का दर्ज किया है। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त आयसर वाहन कीमत 11 लाख रुपए व अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 1032 लीटर कीमत करीब 6 लाख 45 हजार रुपए जब्त की है।
कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी प्रकार अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब व्यवसाय पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.