तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण होने के कारण अस्पताल परिसर में एंबुलेंस व अन्य वाहनों को समुचित तरीके से खड़े करने में असुविधा होती थी। वहीं पूर्व में भी इनको अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
लेकिन अभी तक उनके ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। कुछ लोगों को सोमवार तक का समय दिया गया था कि अपना सामान यहां से दूसरी जगह ले जाकर रख ले। जिससे किसी भी प्रकार की नुकसान से बचा जा सके।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ की 1310 वर्ग फीट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। जिसकी लागत शासकीय दर से 45 लाख रुपए है।
एसडीएम अभिषेक चौधरी पुष्पराजगढ़, तहसीलदार टीआर नाग राजेंद्रग्राम, नायब तहसीलदार निलेश कुमार सिंह, टीआई नरेंद्र पाल राजेंद्रग्राम, नायब तहसीलदार निलेश कुमार धुर्वे, पटवारी शेषमणि सिंह के साथ राजस्व अमला व पुलिस विभाग टीआई नरेंद्र पाल, एसआई दयावती सिंह, एएसआई यादवेंद्र सिंह, एएसआई मणिराज सिंह की उपस्थिति में अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाकर अस्पताल परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.