कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई:ट्राइबर कार से तस्करी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, 25 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त

अनूपपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 25 किलो गांजा जब्त किया है। तीनों यह गांजा उमरिया जिले ले जा रहे थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा की खेप राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर आने वाली है। राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर किरर घाट के पास वाहनों की जांच में की। रेनॉल्ट ट्राइबर कार रोका गया। उसमें 3 व्यक्ति बैठे थे। संदेहियों ने अपना नाम राजकुमार गुप्ता पुत्र ईश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी गोहपारू जिला शहडोल, शिवम पटेल पुत्र दिनेश प्रसाद पटेल निवासी कछौहा मानपुर जिला उमरिया, गोलू उर्फ राजकमल कुशवाहा पुत्र रावेंद्र कुशवाहा निवासी गोहपारू जिला शहडोल बताया।

मानपुर बेचने जा रह थे

वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में बोरी गांजा रखा मिला। इसका कुल वजन 25 किलो 600 ग्राम निकला। गांजे की कीमत 2 लाख 56 हजार रुपए आंकी गई है। थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गांजे का खेप लेकर अनूपपुर के रास्ते उमरिया के मानपुर ​​​​​​​बेचने जा रहे थे।

इनका रहा योगदान

कार्रवाई में एएसपी अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना कोतवाली के उप निरीक्षक त्रिलोक वालरे, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक विकास दहायत, आरक्षक प्रवीण भगत एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट, मोहित श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...