हड़ताल की दी चेतावनी:18 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे रोजगार सहायक

चंदेरी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
चंदेरी। ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखते हुए। - Dainik Bhaskar
चंदेरी। ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखते हुए।

ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिसे लेकर उन्होंने जनपद सीईओ के नाम पंचायत इंस्पेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 18 मार्च तक जनपद पंचायत के सभी सहायक सचिव सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

नियमितिकरण, वेतन वृद्धि, लाड़ली बहना योजना में ई-केवाईसी का कार्य करने के लिए एमपी ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर व हितग्राही स्वयं भी समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी करा सकते हैं, लेकिन जनपद से अनावश्यक रूप से सहायक सचिवों को ई-केवाईसी करने के लिए मानसिक तनाव दिया जा रहा है। सहायक सचिव केवल ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य करेंगे उक्त मांगों पर अगर 18 मार्च तक निर्णय नहीं हुआ तो संगठन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगा।

खबरें और भी हैं...