राजघाट के 14 गेट खुले:MP-UP को जोड़ने वाले ब्रिज के ऊपर 4 फीट पानी, 1 लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

अशोकनगर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेतवा नदी पर बने राजघाट में पानी अधिक आने से 14 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने से MP-UP को जोड़ने वाले मार्ग के ब्रिज पर करीब 4 फीट ऊपर पानी आ गया है। बांध से 1 लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। एमपी से यूपी जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। दोनों तरफ पुलिस तैनात है और बांध पर SDERF की टीम भी मौजूद है।

विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार सुबह राजघाट बांध में जलस्तर बढ़ गया। पानी की आवक को देखते हुए 18 गेट में से 14 गेट खोल दिए गए। 371 मीटर भराव क्षमता के राजघाट बांध में 31 जुलाई तक पानी का लेवल 368 मीटर तक रखने का नियम है। ऐसे में पिछले सप्ताह भी बारिश के पानी के आवक से 8 गेट खोल दिए गए थे।

एक किमी दूर रोके वाहन

चंदेरी से 14 किमी दूर राजघाट बांध है। चंदेरी की ओर से UP जाने वाले वाहनों को 1 किमी दूर ही रोक दिया गया है। जब तक पानी पुल के नीचे नहीं आ जाता, तब तक वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं है।