शाढ़ौरा में मां कर्मा देवी का 1007 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। निजी गार्डन में साहू समाज के द्वारा यह आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा देवी की पूजन अर्चन के पश्चात किया गया । इस कार्यक्रम में नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई । जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई।
साहू समाज के जिला अध्यक्ष पहलवान साहू द्वारा बताया गया की आज भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी की जयंती के उपलक्ष में सुशीला साहू धर्मशाला एवं मां कमां देवी के मंदिर पर मां कर्मा देवी को 1007 वी जयंती मनाई गई। मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना करके, मां कर्मा देवी की खिचड़ी का भोग लगाया गया । भोग की खिचड़ी को सभी बंधुओं में प्रसाद के रूप में उपस्थित सभी भयों में वितरित किया गया।
मंच पर जहां नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं बाहर से आए समाज के विशिष्टजन अतिथि के रूप में शामिल रहे। दोपहर के कार्यक्रम स्थल से एक भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई जो आकर्षक का केंद्र थी। बग्गो, घोड़ों से सजी धज्था शोभायात्रा में भारी तादाद में समाज बंधु एवं नगरवासी उपस्थित रहे । शोभायात्रा में महिलाएं एवं सुसज्जित परिधान में मंगल गीत गाते चल रही थीं। नगर में स्थान-स्थान पर लोगों ने मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव की शोभा यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में चल रहे लोगों का जलपान करा कर स्वागत किया। पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.