4 सूत्रीय मांगों को रखा:पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

अशोकनगर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
एडीएम को ज्ञापन  देते हुए जिलाध्यक्ष। - Dainik Bhaskar
एडीएम को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष।

मप्र पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। जिसके माध्यम से 4 सूत्रीय मांगों को रखा। संघ के जिलाध्यक्ष महेश कलोंदिया ने बताया कि मप्र के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। विलंब होने पर कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी स्थत्व प्रदान किया जाए।

शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में 1 से ज्यादा कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त न किए जाएं। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पदों को भरा जाए।

खबरें और भी हैं...