पंचायत चुनाव से पहले ही ग्राम पंचायत भैंसरवास में पंचायत सचिव की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। कई बार निर्देश देने के बाद भी सचिव महेश शर्मा ने मतदान केंद्रों पर बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं जुटाई। मतदान दल के पहुंचने के बाद जैसे ही अव्यवस्था सामने आई। जिला पंचायत सीईओ बी.एस. जाटव ने सचिव महेश शर्मा को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधी में शर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत अशोकनगर रहेगा।
इधर, मतदान केंद्र पर व्यवस्था जुटाने के लिए सीईओ ने ताबड़तोड़ उपयंत्री श्रीओम शर्मा को नियुक्त कर दिया है। एडिशन सीईओ विशालसिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर व्यवस्था जुटाने के लिए कई दिनों पहले से निर्देश दिए जा चुके थे। हर बार मीटिंग में निर्देश देने के बाद भी भैंसरवास में बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गई। इसी को लेकर कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.