सीसीटीवी में कैद हुई बदमाश की हरकत:मंडी में दिन-दहाड़े किसान का तीन लाख रुपए से भरा बैग चोरी

अशोकनगर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
ट्रैक्टर से रुपए से भरा बैग उठाकर  पहले पैदल फिर साथी की बाइक  पर बैठकर भागते युवक। - Dainik Bhaskar
ट्रैक्टर से रुपए से भरा बैग उठाकर पहले पैदल फिर साथी की बाइक पर बैठकर भागते युवक।

प्रदेश की बड़ी मंडियों में शामिल अशोकनगर की ए ग्रेड अनाज मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवालिया निशान लग गए। एक सप्ताह में ही यहां चोरी की दो वारदातें हुई है। इस बार बदमाशों ने अनाज बेचने आए किसान का ही 3 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा दिया। बाइक से आए दोनों बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस घटना ने मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। जानकारी के मुताबिक ग्राम खजुरिया खुर्द निवासी धर्मेंद्र यादव और ध्रुव यादव एक दिन पहले सोमवार से ही अनाज बेचने मंडी आए थे। एक-एक ट्रॉली सरसों व मसूर और दो ट्रॉली मसूर बेचने के लिए उन्होंने मंडी में फसल रख दी।

मंगलवार को हुई नीलामी में किसान का माल तीन अलग-अलग व्यापारियोंं ने खरीदा और व्यापारियों से रुपए भी ले लिए। किसान को 3 लाख रुपए दाम मिले। उक्त राशि उन्होंने एक थैले में रख लिया। इसी दौरान मंडी परिसर में ही उनका ट्रैक्टर खड़ा था। उसमें सवार होकर किसान जाने ही वाले थे कि ट्रैक्टर की चालक सीट पर रुपए से भरा बैग रखकर वहां दो छोटी बेटियों को बोनट पर बैठाया और वे ट्रॉली के नीचे उसका ट्राला लगवा रहे थे।

इसी दौरान किसान के ट्रैक्टर से करीब 150 फीट दूर बाइक के पास खड़े दो युवकों में से एक युवक पैदल ट्रैक्टर के पास पहुंचा और चालक की सीट पर रखा रुपए से भरा बैक उठाकर आराम से पैदल ही करीब 100 कदम आगे तक चला। इसके बाद साइड से आए अपने दोस्त की बाइक पर बैठकर वहां से निकल गया। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी।

मंडी गेट पर चक्काजाम
मंडी परिसर में हुई चोरी की वारदात के बाद यहां मौजूद किसान आक्रोशित हो गए। पीड़ित किसानों के साथ वहां मौजूद अन्य किसानों की भीड़ मंडी में फैली असुरक्षा के विरोध में मंडी गेट पर एकत्रित हो गई और यहां का रास्ता बंद कर विरोध जताने लगे। हांलाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाते हुए किसानों को समझाइश देकर रास्ते से हटाया।

बहन का टीका ले जाना था
किसान ध्रुव यादव के बेटे दिव्यांश ने बताया कि अगले सप्ताह बहन का टीका ले जाना था, इसलिए रुपए जुटा रहे थे। सरसों, मसूर और धनिया की फसल एक साथ बेची थी। जिससे कि रुपए इकट्‌ठा हो सके। अब ये वारदात हो जाने के कारण हमारा पूरा मैनेजमेंट ही गड़बड़ा जाएगा।

मंडी में सुरक्षा के लिए गार्ड तो तैनात है। अब और भी ज्यादा सख्ती से निगरानी के निर्देश देंगे। किसानों को भी रुपए आदि को सुरक्षित अपने पास रखने के लिए एनाउंसमेंट कराएंगे।
- भागीरथ अहिरवार, प्रभारी सचिव अशोकनगर

खबरें और भी हैं...