प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें छोटी-छोटी बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें सभी बच्चियों का हीमोग्लोबिन, वेट, हाइट की जांच की गई। तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी बच्चियों को पौष्टिक खानपान, सामान्य स्वच्छता तथा आयरन सप्लीमेंट के बारे में परामर्श दिया। बच्चियों की जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज शुक्ला ने की।
इस दौरान करीब 100 बच्चियों की जांच की गई। डॉ. शुक्ला ने सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से कोविड का बूस्टर डोज लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना का बूस्टर डोज आवश्यक है। सुपरवाइजर महेंद्र पुष्पधा ने बताया कि सभी बच्चों जो कोरोना वैक्सीन से वंचित हैं वे वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भीषण गर्मी का मौसम में सभी लोग लू से बचाव करें।
तरल पदार्थ का सेवन अधिक मात्रा में करें। धूप में तौलिया, टोपी आदि लगाकर निकलें। लू लगने पर चिकित्सक से सलाह लें। इस मौके पर सुरेश रघुवंशी, राजकुमार ओझा, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.