अशोकनगर में 5 दिन के बाद एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। रविवार सुबह के समय से आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर होते ही शहर में झमाझम बारिश हो गई। लगभग 20 मिनट तक तेज हवा चलने के साथ गरज चमक के साथ बादल बरसे। बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक घुल गई है। जिसकी वजह से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है।
जिले में प्री मानसून की एंट्री होने के बाद लगातार 5 दिन तक बारिश हुई । जिससे दिन और रात के पारे में तेजी से गिरावट दर्ज हुई थी । जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन बीते 5 दिनों से बारिश ना होने की वजह से दिन और रात के बारे में वृद्धि होने लगी थी । साथ ही दिन में निकल रही तेज धूप भी लोगों को परेशान कर रही थी । अचानक से मौसम बदलने के बाद अब फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिली है । यह बारिश शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में हुई है। अशोकनगर कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शहर में हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को कुछ राहत मिली है । लेकिन 29 जून के बाद लगातार बारिश का अनुमान बना हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.