पिपरिया गांव में पंचायत चुनाव के लिए सरपंच प्रत्याशी के परिजनों ने पैसे देकर वोट खरीदने का मामला सामने आया है। महिला प्रत्याशी के परिजन रात के समय अपने साथियों के साथ गांव में पहुचें और वहां जाकर लोगों को जबरन पैसे देकर वोट डालने का दबाव बना रहे थे। जब गांव के कुछ लोगों ने पैसों से वोट डालने का मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी।
मामला गुरुवार देर रात पिपरिया गांव का है घायल के भाई राम किशन बागडी ने बताया कि, रात के समय करीब 9 बजे हन्नाम सिंह अपने घर पर था । तभी महिला प्रत्याशी शशि बाई का पति हेमराज सिंह अपने अन्य साथी चैन सिंह, महेन्द्र सिंह जलम सिंह अजयपाल के साथ आया और आकर कहने लगा आप मुझे वोट ने देना वोट डालने के पैसे ले लो, जब हन्नाम ने पैसे लेने से मना किया और कहा की वह पैसे लेकर वोट नहीं डालेगा । इसी बात पर सभी लोग भड़क गया और सीधे मारपीट पर आमद हो गए । उसे घर से खीचकर बाहर ले आए और वहां पर मारपीट कर दी घर के लोग बचाने आए लोगों को भी धमका दिया गया है ।घायल के परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने थाने में भी शिकायत दर्ज करा दी है साथ ही वह एसपी से भी शिकायत करेंगे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.