• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • Investigation Team Came From Gwalior, Discussed For Two Hours In A Closed Room Of CMHO Office, Also Reached The Hospital

आज सौंपी जाना है जांच रिपोर्ट:ग्वालियर से आया जांच दल, सीएमएचओ कार्यालय के बंद कमरे में दो घंटे चर्चा, अस्पताल भी पहुंचे

अशोकनगर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
सीएमएचओ कार्यालय मंे ऐसे बंद कमरे मंे हुई जांच। - Dainik Bhaskar
सीएमएचओ कार्यालय मंे ऐसे बंद कमरे मंे हुई जांच।

अशोकनगर सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी को हटा देने के दूसरे ही दिन विभागीय जांच के लिए ग्वालियर का दल अशोकनगर पहुंच गया। दोपहर करीब एक बजे शहर पहुंची टीम सीएमएचओ कार्यालय पहुंची और बंद कमरे में करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। फिर दो गा में सवार होकर आए 7-8 अधिकारियों की टीम जिला अस्पताल भी पहुंची।

दोपहर से शुरू हुई जांच देरशाम तक चली। हालांकि इस मामले में जांच दल में शामिल अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते रहे। बाद में उन्होंने सिर्फ यही बताया कि अभी जांच चल रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ज्ञात रहे उक्त मामले की जांच कराने के लिए क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर डॉ. राकेश चतुर्वेदी ने जांच दल गठित किया है।

जिसमें संयुक्त संचालक स्थानीय कार्यालय डॉ. पीके शर्मा, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसएस भूषण और आईसीटीसी सुपरवाइजर कुलदीप भदौरिया को शामिल किया गया है। उक्त जांच दल दोपहर को ही अशोकनगर पहुंच गया। जिन्होंने सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी से भी चर्चा की। 13 मार्च को जारी हुए आदेश में उक्त टीम को दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करना है। इसके बाद ही सीएमएचओ डॉ. छारी पर कार्रवाई तय हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...