आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने देहात थाने के पुलिस कर्मी पर मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उसकी लिखित शिकायत एसपी को की है। जिसके साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और प्रत्याशी एसपी कार्यालय पहुंचे थे।
दरअसल वार्ड 8 के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र चंदेल ने बताया कि रात करीब 12 बजे मैं शादी समारोह से लौटकर आया था। रास्ते में संग्राम सिंह लोधी खड़े थे। प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं उनसे बातचीत कर रहा था तभी देहात थाने में पदस्थ दीवान नीरज कुशवाह आए, जो शराब के नशे में धुत्त थे।
उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, जब मैंने उनको बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी हूं तो गाड़ी की चाबी छीनकर थाने ले गए। इस मामले की शिकायत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर की। हालांकि इस संबंध में जब दीवान नीरज कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। संबंधित व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.