कैथन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मलऊखेड़ी के पास पानी बढ़ गया था। मलऊखेड़ी गांव के 5 घर नदी के टापू पर बने हुए हैं, दोनों ओर नदी और नाला है। जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। बीती शाम SDERF मौके पर पहुंची और 5 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू चलाया, इस रेस्क्यू में 5 परिवार के 29 लोगों को नदी पार कराकर बाहर निकाला गया। इन लोगों को पंचायत भवन में रखा गया है।
जिले में बीते दिन रुक-रुककर बारिश हो रही थी, वहीं ऊपरी इलाकों में बारिश तेज होने से बेतवा और कैथल नदी का जलस्तर बढ़ गया था। मुंगावली क्षेत्र में 4 इंच के करीब बारिश हुई थी। जिसके बाद बहादुरपुर क्षेत्र के मलऊखेड़ी गांव में नदी के किनारे रह रहे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। पानी घरों के आसपास आने के बाद उन्होंने सोमवार शाम प्रशासन और SDERF को सूचना दी, एसडीआरएफ की 9 सदस्य की टीम मौके पर पहुंची और शाम 4 बजे से लेकर 9:30 तक रेस्क्यू चला, जिससे वहां के सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
बता दें, बीते वर्ष जिले में तेज बारिश होने के बाद मलऊखेड़ी गांव सहित कई गांव में पानी भर गया था। जिसमें सबसे अधिक पानी मलऊखेड़ी गांव में भर गया था और गांव पानी में डूब गया। यहां के कई घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके थे। इस बार भी सबसे पहले मलऊखेड़ी गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है। वहीं नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.