शहर में दो जगह हुई मारपीट में तीन घायल:तुलसी पार्क पर दो युवकों को लाठी-डंडे से पीटा, पछाडीखेड़ा पर वृद्ध के सर में मारी रॉड

अशोकनगर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिला मुख्यालय पर दो जगह मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों जगह की मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं । तुलसी पार्क पर दो युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी । जबकि दूसरा 70 वर्षीय वृद्ध के सर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

पहला मामला: बिलाला मिल रोड निवासी 28 वर्षीय युवक दलवीर यादव एवं मंदसौर मिल निवासी 32 वर्षीय युवक मुलायम पिता दौलत सिंह अहिरवार दोनों बाजार की ओर गए हुए थे। तुलसी पार्क पर सोमवार रात 11 बजे चाय पीने के लिए पहुंचे, इसी दौरान उन्हें आकाश लोधी, रोहित राजपूत व दों और अन्य साथी, मिले जिन्होंने लाठी डंडे व गढसा से मारपीट कर दी, जिसके कारण दोनों युवक घायल हो गए।

दूसरा मामला: पछाड़ीखेड़ा निवासी 70 वर्षीय पुत्र लालाराम पिता भूरेलाल कुशवाह सोमवार की शाम के समय बाजार की ओर गया और नाश्ता कर रहा था । तभी पहाड़ीखेड़ा चौराहे पर चुन्नू कोरी मिला और वृद्ध से गाली गलौज करने लगा, इसी दौरान लोहे की रॉड वृद्ध के सर में मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गया । घायल को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर उसका उपचार चल रहा है ।

खबरें और भी हैं...