करंट लगने से युवक की मौत:मशीन से घास की कटाई कर रहा था, करंट की चपेट में आया

अशोकनगर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्यामपुर गांव में 35 वर्षीय युवक को हरी घास की कटाई करते समय मशीन से करंट लग गया, जिससे युवक की मौत हो गई। वह 4 महीने पहले ही अपना गांव छोड़कर दूसरे गांव में मजदूरी करने के लिए आया था। बहादुरपुर थाना क्षेत्र का रोरी चक्क गांव निवासी विनोद पिता रघुवीर आदिवासी उम्र 35 साल अपने गांव से मजदूरी करने के लिए अथाईखेडा के पास श्यामगढ़ गांव आया हुआ था । यहां पर वह सोमवार को शाम के समय मशीन से घास काट रहा था, मशीन लाइट से चलती थी। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया। युवक गंभीर घायल हो गया। परिजन तुरंत ही उसे जिला अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंधेरा होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका, मृतक के शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...