बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को विभाग की टीम ने जागपुर गांव के जंगल में छापामार कार्रवाई कर 2 लाख 10 हजार रुपए का 3 हजार किलोग्राम महुआ-लाहन जब्त किया है।
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की है। इसमें जागपुर गांव के जंगल में अलग-अलग स्थानों से 15 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 3 हजार किलोग्राम महुआ-लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
जब्त महुआ-लाहन के सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। जब्त लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.