• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Sant Ayaram Youth And Women's Organization Organized Eye Checkup Camp, Examined More Than Two Hundred Patients

भगवान झूलेलाल जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत:संत आयाराम युवा और महिला संगठन ने लगाया नेत्र जांच शिविर, दो सौ से ज्यादा मरीजों की जांच

बालाघाट7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव 23 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पूर्व जन्मोत्सव सप्ताह के तहत संत आयाराम युवा संगठन और संत आयाराम महिला संगठन ने सेवाभावी कार्यक्रमों की शुरुआत 14 मार्च से कर दी है। 14 मार्च को संत आयाराम युवा और महिला संगठन ने महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से मोतियाबिंद नेत्र शिविर का का आयोजन किया।

युवा संगठन अध्यक्ष राजेश बुधवानी और महिला संगठन अध्यक्ष पूजा विधानी ने बताया कि सरेखा के श्याम धर्मशाला में इस शिविर में दो से ज्यादा मरीजों के मोतियाबिंद की जांच की गई। मरीजों को लगने वाला नंबर का चश्मा, दवाइयां, आईड्राप निशुल्क दिया गया। मोतिंयाबिंद ऑपरेशन के लिए 44 मरीजों को चिह्नित किया है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को लायंस नेत्र अस्पताल परासिया बस से भिजवाया है। मरीजों के नेत्र अस्पताल ले जाने और लाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि लायंस नेत्र अस्पताल से डॉ. अतुल कुशवाहा और सहयोगी कविता राठौर, भूमिका अरसे, मुकेश सोनी, राजू यादव ने शिविरार्थी की जांच की।

कल सहारा वृद्धाश्रम में किया जाएगा फल वितरण

सेवाभावी कार्यक्रमों की श्रृंखला में संत आयाराम युवा और महिला मंडल ने 16 मार्च को भटेरा के सहारा वृद्धाश्रम में फल वितरण, 18 मार्च को अस्पताल में फल वितरण औरनवजात बच्चों का डायपर का वितरण, 21 मार्च को सुबह श्याम धर्मशाला में सामाजिक डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर और शाम को दिव्यांग स्कूल में भोजनदान किया जाएगा। 22 जनवरी को संत आयाराम महिला मंडल सायंकाल सिंधु भवन से स्कूटर रैली निकालेंगी, जो सिंधु भवन से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करते हुए दोबारा सिंधु भवन पहुंचेगी, जहां स्कूटर रैली के समापन के बाद आतिशबाजी, नृत्य और महाआरती का आयोजन किया गया है।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी सोहन वैद्य, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर निरंकारी, अमर मंगलानी, डॉ. रमेश सेवलानी, डॉ. रोहित सचदेव, डॉ. कंचन तेजवानी, डॉ. भानू नावानी, सिंधु सभा अध्यक्ष संजय लालवानी, राजू बुधवानी, श्याम पंजवानी, राकेश सचान, विशाल विधानी, विनोद तेजवानी, मनोज चांडवानी, सागर बालचंदानी, आकाश बुधवानी, भारत लालवानी, राहुल तेजवानी, विक्की बजाज, महेश तेजवानी, मुकेश तेजवानी, दिलीप वलेचा, मोहित बालचदानी, सौरभ तेजवानी, सिमन बुधवानी, मेघा गुरनानी, निर्मला लालवानी, मीना बालचदानी, भजनसिंग तेजवानी, ठाकुरदास खानचंदानी, पूजा विधानी, करिश्मा तेजवानी, पायल बजाज, कंचन मोहनानी, काष्या चंदानी, काजल चदवानी, विभू बसानी, मनीषा चंदवानी, विद्या विधानी, रोशनी माखीजा और पूनम बालचंदानी सहित अन्य सामाजिक बंधु और बड़ी संख्या में मुख्यालय से लिंगा एवं आसपास के क्षेत्र से पहुंचे शिविरार्थी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...