बड़वानी जिले के ठीकरी नगर से समीप ग्राम कांकरिया में बुधवार देर शाम पशु के बाड़े में एक अज्ञात नवजात बच्चा झाड़ियों व काठियों के बीच पड़ा हुआ मिला। इससे बच्चे के शरीर पर खरोंचे आ गई। जिससे बच्चा चोटिल हो गया था। वहीं बच्चे के शरीर में झाड़ियों की खरोंचों से घाव भी थे।
ग्राम सरपंच नारायण चौहान ने इसकी सूचना स्थानीय एएनएम रंजना वर्मा को दी। इसके बाद 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजेश यादव और पायलट मिथुन कन्नौजे द्वारा नवजात को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर राजवीर तोमर और शिवानी सोलंकी ने प्राथमिक उपचार कर तत्काल नवजात को इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया।
डॉक्टर तोमर ने बताया कि नवजात के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। है। बच्चे को हॉस्पिटल लाने पर उसकी हालत नाजुक थी, हालांकि प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे में थोड़ा सुधार आया है। बेहतर उपचार और जांचों के लिए उसे इंदौर रेफर किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.