तबीयत बिगड़ने से हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत:पिता ने हॉस्टल में अधीक्षिका पर लगाया आरोप, बोले- घटना वाले दिन अलग से दिया खाना

सेंधवा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शासकीय गर्ल्स सीनियर हॉस्टल में तबीयत बिगड़ने के बाद 8 मार्च को इलाज के दौरान कक्षा 9वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। परिजन और आदिवासी कोटवाल समाज ने राज्यपाल के नाम सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ को ज्ञापन सौंप कर न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि शहर के गर्ल्स सीनियर हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करने वाली 14 वर्षीय ललिता बलिराम पिपलोदे निवासी खुटवाडी की 8 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ी। हॉस्टल अधीक्षिका ललिता को लेकर सिविल अस्पताल सेंधवा लेकर आईं, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ललिता के पिता बलिराम ने बताया कि होली त्योहार की छुट्टी के चलते हॉस्टल से सभी लड़कियां घर गई थी, लेकिन 4 मार्च को अधीक्षिका ने फोन कर उनकी लड़की को हॉस्टल बुलाया।

बेटी को रसोईया अलग से दिया था खाना

अधीक्षिका ने बेटी की मौत हो जाने के बाद भी सही जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया था कि वह बीमार है और वह अकेले उसको ले कर गई। मेरी बड़ी बेटी इसी हॉस्टल में रहकर कक्षा 12वीं में पढ़ाई करती है। उसने मुझे घटना की पूरी जानकारी दी। घटना वाले दिन बेटी को रसोईया ने अलग से खाना दिया था।

बड़ी बेटी के साथ किया दुर्व्यवहार

हॉस्टल अधीक्षिका और उसके पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी साथ आई बड़ी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। मेरी गैर मौजूदगी में बेटी का जल्द बाजी में पीएम भी करवा दिया। परिजनों ने घटना वाले दिन हॉस्टल में मौजूद सभी इलाज करने वाले डॉक्टरों पीएम करने वाले डॉक्टर आदि पर लापरवाही के आरोप लगाया। उन्होंने न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से हुई मौत

14 वर्षीय छात्रा की 8 मार्च को अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से छात्रा की मौत होने की बात सामने आई थी।

खबरें और भी हैं...