गायत्री शक्तिपीठ साली टांडा सहित बड़वानी, खरगोन और महाराष्ट्र से गायत्री परिवार से जुड़े करीब 200 आदिवासी समाज के लोग शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचे। आदिवासी समाज के मार्गदर्शक और गुरुभक्त संत स्व. डेमनिया बाबा के सानिध्य में वहां पर मानव में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के निमित्त आदिवासी समाज के घर-घर यज्ञ व जन-जन तक गायत्री मंत्र पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं।
गायत्री परिवार के सदस्य कृष्ण कुमार जमरे ने बताया साधक प्रतिदिन प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। यहां पर यज्ञ आहुति सहित कई तरह के संकल्पों के साथ दीक्षा दी जा ही है। शांतिकुंज हरिद्वार में माघ शुक्ल पंचमी पर वसंत पर मनाया जाएगा। 25 और 26 जनवरी को आयोजित होने वाले इस आयोजन में सभी गायत्री साधक शामिल होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.