शादी के घर मे निकले दो सांप:सर्पमित्र ने 1 घंटे में रेस्क्यू किए कोबरा, जंगल में छोड़ा

मुलताई13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मुलताई क्षेत्र के ग्राम सांडिया में एक शादी वाले घर में एक साथ 2 कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण के घर के पिछले हिस्से में छपरी के गड्ढे में यह कोबरा सांप का जोड़ा कई बार देख चुका था। आज तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई। श्रीकांत विश्वकर्मा ने दोनों सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है और उन्हें जंगल में छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि डर के मारे लोग छपरी के पिछले हिस्से की ओर नहीं जा रहे थे, वहीं ठाकरे परिवार भी डरा हुआ था। विजय ठाकरे ने बताया कि परिवार में शादी भी थी, घर में मेहमान भी आए हुए थे, ऐसे में सांप निकलने से सब लोग डरे हुए थे। श्रीकांत ने लगभग एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सांप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

सांप के काटने पर कराए इलाज

श्रीकांत ने बताया कि दोनों कोबरा हैं और जहरीले सांप हैं, अगर ये काट ले तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराएं। झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़ें।

खबरें और भी हैं...