विदाई देने बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंचे​​​​​​​ रेलवे स्टेशन:क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर खाटू श्याम रवाना हुए युवा

मुलताई6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगर के युवाओं का जत्था मंगलवार को खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुआ। युवाओं को शुभकामना और विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सभी यात्रियों को फूल माला पहनाकर रवाना किया। दोपहर में युवाओं का जत्था जयपुर सिकंदराबाद ट्रेन से खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुआ।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुए नरेंद्र गिरी, बब्बल सेवतकर, रोशन साबले, श्याम महाराज सहित अन्य ने बताया क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना को लेकर यात्रा की जा रही है। विदाई देने पहुंचे पार्षद अजय यादव, योगेश अग्रवाल, चिंटू खन्ना सहित अन्य ने बताया नगर के रेलवे स्टेशन पर जयपुर सिकंदराबाद ट्रेन का स्टॉपेज होने से खाटू श्याम जाने वालों को सुविधा मिली है। जिससे लगातार श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...