देवउठनी ग्यारस मनाने अपने घर लौट रहे 11 लोगों की बस और टवेरा की टक्कर में मौत हो गई। मरने वालों में 5 लोग महदगांव के एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि तेजस जावसकर का पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। अन्य 5 लोग चिखलार गांव के थे। दोनों गांव में मृतकों के शव पहुंचने के बाद मातम पसर गया है।
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात करीब 2 बजे खाली यात्री बस और टवेरा कार की टक्कर हो गई। कार सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, बस बैतूल की तरफ आ रही थी, जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 शव कार काटकर निकाले।
...रात में आने से मना किया था
मृतक किसन के बड़े भाई और मृतिका अनारकली के पति तेजस भी उसी गांव से रात को लौटे जहां से टवेरा सवार मजदूर आ रहे थे। तेजस के मुताबिक, वह दोपहर तीन बजे अपनी बाइक से निकल गया था। उनकी पत्नी और भाई टवेरा से शाम को निकले। उन्हें कहा था कि आराम से आना। तेजस उनका इंतजार कर रहा था, लेकिन सुबह 5 बजे एक्सीडेंट की खबर मिली। बहन सरिता ने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा। सभी से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी। उन्हें कहा था कि रात में मत आना। दिन में आना, लेकिन स्थिति ऐसी बनी कि उन्हें रात में ही सफर करना पड़ा और यह हादसा हो गया।
सोयाबीन काटने गए थे मजदूर
झल्लार थाना टीआई दीपक पराशर ने बताया कि रात पौने 2 बजे हादसे की सूचना डायल-100 से मिली थी। कार अमरावती जिले से सोयाबीन काटने वाले मजदूरों को लेकर झल्लार की ओर आ रही थी। वहीं, बस खेड़ी से गुदगांव की तरफ जा रही थी। टवेरा में 11 लोग सवार थे, सभी बुरी तरह से फंसे हुए थे। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा और 5 साल की बच्ची भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शी मनीष का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो सभी की मौत हो चुकी थी। पहले तो JCB की मदद से बस और कार को अलग करवाया। इसके बाद कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
रात 9 बजे कार से निकले थे सभी
SP सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार गांव के मजदूर 20 दिन पहले अमरावती के कलमता गांव गए हुए थे। गुरुवार रात 9 बजे कार से वहां से निकले थे। रात करीब सवा 2 बजे ये झल्लार गांव से एक किमी दूर थे, तभी हादसा हुआ। ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे टवेरा सीधे बस से टकरा गई। मृतकों के परिजन को सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
मृतकों के परिवारों को मुआवजा
कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए निर्देशित किया गया है। बॉडी को उनके गांव पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अंत्येष्टि राशि के लिए भी कार्रवाई कर दी गई है। ट्रैफिक एक्सीडेंट में जो मुआवजा राशि का प्रावधान है, वह भी परिवार को तत्काल स्वीकृत करने के लिए कहा है।
हादसे में इनकी हुई मौत
अमर (35) पिता साहब लाल धुर्वे, मंगल (37) पिता नन्हे सिंह उईके, नंदकिशोर धुर्वे (48), शामराव (40) पिता राम राव झरबड़े, रामकली (35) पति शामराव, सभी निवासी चिखलार। किशन जावलकर (32), कुसुम (28) पति किशन जावलकर, अनारकली (35) पति केशा जावलकर, संध्या (5) पिता केशा जावलकर, अभीराज (1.5) पिता केशा जावलकर, विकास (25) पिता मधु विश्वकर्मा, सभी निवासी महतगांव।
हादसे में पूरा परिवार खत्म
इस हादसे में तेजस जावसकर का पूरा परिवार ही मौत का शिकार हो गया। तेजस की पत्नी अनारकली, भाई किशन, बहू कुसुम, 5 साल की भतीजी संध्या और डेढ़ साल का भतीजा अभिराज की जान चली गई।
PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए संवेदना जताई है। PM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी किया ट्वीट
एक ही अर्थी पर किया पांच लोगों का अंतिम संस्कार
इस हादसे में महदगांव के केजा जावस्कर के परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। इनमें केजा की पत्नी अनारकली, दो मासूम 5 वर्षीय बच्ची संध्या, डेढ़ साल के अभिराज, भाई किसन, उसकी पत्नी कुसुम को एक ही चिता मुखाग्नि दी गई। यह दृश्य देखकर शवयात्रा में गए सभी लोग गमगीन हो गए। ताप्ती घाट पर यह पहला मौका है जब एक ही चिता पर पांच लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। पढे़ं पूरी खबर
इधर, दमोह में सड़क हादसे में दो पुलिस आरक्षकों की मौत
दमोह जिले के हटा थाना में पदस्थ दो आरक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार रात करीब 11 बजे दोनों आरक्षक अपने साथी आरक्षक और अपने बस ऑपरेटर्स दोस्त के साथ ढाबा पर खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें पांचों घायल हो गए। घायलों को हटा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया। दो आरक्षकों की हालत नाजुक थी, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। तीनों आरक्षक ड्यूटी पर नहीं थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.