• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Challan Will Be Deducted For Taking Vehicle Inside Chowpatty In Betul, Traffic Police Increased Strictness

चौपाटी बनी नो व्हीकल जोन:बैतूल में चौपाटी के अंदर वाहन ले जाने पर कटेंगे चालान, ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

बैतूल6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नेहरू पार्क के पास स्थित चौपाटी को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। अब इस जोन में वाहन ले जाने पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। शहर के बीचों-बीच नेहरू पार्क के पास स्थित चौपाटी में पिछले लंबे समय से वाहन चालक अपने वाहन सड़क के दोनों ओर पार्किग कर देने से यातायात व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा समिति जिला बैतूल द्वारा ट्रैफिक पुलिस को चौपाटी में यातायात व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

चौपाटी में जहां दुकान के किनारे दोनों ओर अघोषित पार्किग बन गई थी। वहीं शरारती तत्वों, मनचलों द्वारा वाहन से स्टंट करने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम से परेशान होना पड़ता था। खासकर महिलाओं, छोटी बच्चियों को छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना भी करना पड़ता था। छुट्टी के दिन शाम के समय यहां लोगों की भीड़ होने के दौरान शरारती तत्व, मनचलों द्वारा बाइक पर स्टंट करने की शिकायतें भी पुलिस को मिलती रहती थी।

यातायात थाना प्रभारी सूबेदार गजेंद्र केंद्र ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए सड़क सुरक्षा समिति जिला बैतूल ने चौपाटी को नो-व्हीकल जोन घोषित करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए पुलिस द्वारा चौपाटी के पास ही सुव्यवस्थित पार्किग की सुविधा भी कर दी गई है। जिससे छोटे बच्चों खासकर परिवार सहित आने वाले लोगों को परेशान न होना पड़े। सूबेदार गजेंद्र केंद्र ने बताया कि टै्रफिक पुलिस द्वारा चौपाटी की यात्रा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आमजन को अपने वाहन नो-व्हीकल जोन में ना ले जाने की समझाइश भी दी जा रही है एवं ऐसा ना करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है