• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Darshan Will Do Break Dance In Paris, Sports And Youth Welfare Department Will Conduct Training

बैतूल का बेटा विदेश में लहरायगा तिरंगा:पेरिस में ब्रेक डांस करेंगे दर्श, खेल और युवा कल्याण विभाग कराएगा ट्रेनिंग

बैतूलएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ब्रेक डांस प्रतिस्पर्धा में बैतूल जिले के दर्श पिता नरेन्द्र दुनसुआ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। अब दर्श आगामी 2024 में पेरिस में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दर्श को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

ब्रेक डांस अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में विगत 13 जुलाई को आयोजित ब्रेक डांस प्रतिस्पर्धा में बैतूल के दर्श दुनसुआ ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपनी जगह बनाई। डांस टीचर मयूर सोनटक्के ने दर्श के डांस को कोरियोग्राफ किया था। 2024 में जिले का कलाकार ओलंपिक में शामिल होगा, यह बैतूल जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला समय होगा। दर्श की इस उपलब्धि पर एकलव्य लोक कला समिति के महेश इंगले, साधारण कलाकार एवं समिति के कलाकारों सहित जिले के डांस कलाकारों ने बधाई दी है। समिति द्वारा जल्द ही नि:शुल्क नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में जिले की ऐसी ही प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।