चिरोंजी चोर गिरोह पकड़ाया:चार आरोपी गिरफ्तार, साढ़े सात लाख का माल बरामद

बैतूल7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लाखों रुपए की चिरोंजी चोरी करने वाले चार आरोपियों को बैतूल गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गोदाम से चिरोंजी के बोरों पर हाथ साफ कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ये चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

11 मार्च को फरियादी सुरेश कुमार राठौर पिता कन्हैया राठौर (65) निवासी गांधी नगर गंज बैतूल ने रिपोर्ट की थी। उसने बताया- 4 मार्च 2023 की दरमियानी रात में वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए की, को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस शिकायत पर थाना गंज बैतूल ने केस दर्ज किया।

ऐसे हुआ खुलासा

गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले द्वारा सब इंस्पेक्टर रवि शाक्य के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए टीम तैयार की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिया की आपे (Ape) लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर लेकर गए हैं। उक्त लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को थाना बोरदेही क्षेत्र ग्राम बामला, ग्राम इटावा और ग्राम बिजोरी से मंगलवारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) एवं घटना में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब चार लाख रुपए का माल जब्त किया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • गजानंद उर्फ आनन्द गोहे पिता कन्हैया गोहे (27) निवासी ग्राम बामला थाना बोरदेही
  • ब्रजेश पिता बिनोरी पन्द्रराम (27) निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही
  • निलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी (23) निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही
  • रोहित बिहारे पिता प्रेम बिहारे (23) निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही जिला बैतूल
खबरें और भी हैं...