एडवाइजरी जारी:इन्फ्लूएंजा को फैलने से बचाने मास्क पहने मरीज, तरल पदार्थों का करें सेवन

बैतूल11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

देश में इन्फ्लूएंजा एच 3, एन 2 के मरीज बढ़ने और मौत होने से स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है। इन्फ्लूएंजा को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने और भीड़ वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है। सीएमएचओ डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने बताया इस संक्रमण से खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ (वीजिंग साउंड) शामिल हैं।

इसके बचाव के लिए हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटामोल टैबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति किसी दूसरे से हाथ नहीं मिलाने और सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने की सलाह दी है।

खबरें और भी हैं...