कृषि उपज मंडी में लगातार अनाज चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को व्यापारियों ने दो युवकों को तीन कट्टी गेहूं ले जाते हुए पकड़ा। इसके बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा करते हुए तीन दिन में मंडी की व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम मंडी प्रबंधन काे दिया है। तीन दिन में व्यवस्था नहीं सुधरने पर व्यापारी मंडी बंद रखकर विरोध जताएंगे।
मंडी में मंगलवार सुबह दो युवक सहित महिलाएं तीन कट्टे गेहूं ले जा रहे थे। व्यापारियों ने उन्हें रोककर अनाज के बारे में पूछा तो युवकों ने व्यापारियों को बताया कि वह मंडी में झाड़कर गेहूं ले जा रहे थे। व्यापारियों ने गेहूं देखा तो वह व्यापारी के नापकर रखे माल से चुराया हुआ निकला। इस पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया।
व्यापारियों ने तीन दिन में मंडी प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया। व्यापारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया मंडी में 19 सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी रहने के बाद भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मंडी में कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक घुस रहा है। उन्होंने बताया तीन दिनों में तीन व्यापारियों का अनाज चोरी चला गया। मंडी प्रबंधन तीन दिन में यदि व्यवस्था नहीं सुधारता है तो नीलामी नहीं की जाएगी। मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया मंडी इंस्पेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंडी में अनावश्यक आने पर रोक लगाई जाएगी ताकि चोरी की घटनाएं ना हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.