रानीपुर थाने के हनुमान डोल के पास पुलिया में रेत में दबी मिली महिला की सिर कटी लाश का केस पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है। सिर नहीं मिलने के कारण एक माह से शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंची है।
महिला की पहचान बताने वाले को पुलिस ने पहले 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। अब राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है। 27 दिसंबर को हनुमान डोल के पास पुलिया के नीचे रेत में चादर से लिपटा सिर कटा शव रेत और पत्थर से ढंका मिला था।
रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया महिला की पहचान के लिए जिले के थानों के अलावा महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम सहित अन्य जिले के थानों में गुमशुदगी को लेकर पूछताछ की, लेकिन कहीं भी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली।
महिला के शव के पास मिली सामग्री से रानीपुर सहित आसपास के गांवों में पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला के शरीर पर साड़ी, चादर, बिछिया और हाथ में कंगन मिले हैं। शव पर लाल ब्लाउज, गुलाबी, लाल, सफेद रंग के फूल बनी साड़ी मिली थी।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि हनुमानडोल की पुलिया में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। महिला की पहचान बताने वाले के लिए 25 हजार का ईनाम रखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.